Facebook से पैसे कैसे कमाए?, 7+ तरीके
Facebook से पैसे कमाने के 2022
दोस्तों आपने फेसबुक तो चलाया ही होगा फेसबुक एक सोशल मीडिया कंपनी है जिसके लाखो करोडो उपयोग कर्ता है। और आज इस लेख में आप जानेंगे की फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते है।
Facebook से पैसे कैसे कमाए?: फेसबुक से पैसे कामना बहुत ही आसान है, और फेसबुक से पैसे कमाने के 7 से भी जायदा तरीके आज में आपको बताऊंगा, उन तरीको के बारे में जानकर आप बहुत ही आसानी से फेसबुक से पैसे कमा सकते हो।
फेसबुक क्या है (Facebook से पैसे कैसे कमाए?)
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए : फेसबुक एक सोशल नेटवर्क कंपनी है फेसबुक अमेरिका की कंपनी है जो दुनिया भर में काम करते है।
फेसबुक चलने के लिए आपको फेसबुक पर आप अपनी प्रोफाइल बनान होगा फिर आप फेसबुक पर दोस्त बना सकते हो कोई भी पेज बना सकते हो, कोई ग्रुप बना सकते हो, गेम खेल सकते हो फेसबुक के जरिये आप अपने बिज़नेस बढ़ा सकते हो आप फेसबुक सामान बेच सकते हो और भी ऐसे कई सरे काम है जो फेसबुक पर आसानी से कर सकते हो। और अपने इन्ही फीचर्स की वजह से फेसबुक आज सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेफॉर्म है।
bollywood की अब तक की सबसे महँगी फिल्म 8 हजार स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है ।
फेसबुक को बनाने वाले का नाम mark Elliot zuckerberg है जो इस वक़्त फेसबुक के CEO है जिनकी सालाना कमाई 7,150 crores USD (2022) है। अब आप इस से अंदाज़ा लगा सकते है की फेसबुक कितनी बड़ी कंपनी है।
Dhani App Se Paise Kamaye in Hindi Read more
तो आइए जानते है की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जा सकते है, Facebook से पैसे कमाने के (7+ तरीके)
1. फेसबुक रील से पैसे कमाए। (Facebook reels से पैसे कैसे कमाए )
Facebook reels जो इस वक़्त सबसे ज़यादा पॉपुलर रासत है पैसे कमाने का फेसबुक रील्स से पैसे कमाए के बारे मे जानेगे।
फेसबुक new feature:
आप फेसबुक पर रील बनाकर पैसा कमा सकते हो जब आपकी पांच रील 100 व्यू को पार करती हैं तो आपको लगभग 1,547 रुपये मिलेंगे और 20 रीलों पर 500 व्यू मिलने पर आपको लगभग 7,733 रुपये मिलेंगे। इस कार्यक्रम में आपको 30 दिन यानि एक महीने बाद रैंकिंग भी दी जाएगी।
कंपनी अभी इस बात पर चर्चा कर रही है की क्रेटर्स को पैसे किस माध्यम से दिए जाए फेसबुक वर्तमान में पेआउट की गणना के तरीकों पर काम कर रहा है।
2. Facebook Page से पैसे कमाए: अब आपको स्टेप बय स्टेप बताऊंगा की आप (फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए ) सकते है
Step- 1: सबसे पहले एक अच्छा topic ढूंढे, जिसमे आपको रूचि हो और थोड़ी बहुत जानकारी भी हो।
Step- 2: अब आपको अपने टॉपिक से मिलता जुलता कोई अच्छा सा नाम सोचना पड़ेगा जो लोगो को भी अच्छा लगे। फिर उस नाम से अपना फेसबुक पेज बनाये।
Step- 3 अब अपने फेसबुक पेज के लिए अच्छी से प्रोफाइल चुने और उसे अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दे।
Step- 4: अब आपको अपने फेसबुक पेज पर अपने टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट डालनी होगा। आपको निरन्तर पोस्ट डालनी होगी जिससे की आपके फॉलोवर्स बढ़े। आपके पास जितने ज़यादा फॉलोवर्स होंगे आपको उतनी अच्छी इनकम होगी।
जैसे ही आपके फॉलोवर्स बढ़े तब आप अपने फेसबुक पेज के जरिये पैसे कमा सकते है।
फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए (फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके)
एफिलिएट मार्केटिंग: आप अपने पेज के टॉपिक के अनुसार एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।
sponsored post: आप अपने फेसबुक पेज पर sponsored post करके भी पैसा कमा सकते हो।
दूसरे फेसबुक पेज को प्रमोट करना।
इन जैसे कई तरीको से आप facebook पेज से पैसे कमा सकते हो
3. फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए: (फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए)
फेसबुक पेज से पैसे कमाने से ज़यादा आसान हे की आप फेसबुक में अपना group बना कर पैसे कमाए।
फेसबुक में group बनाकर पैसे कमाने का तरीका भी वही है जो फेसबुक पेज बना के पेस कमाने का है।
फेसबुक में अपना group बना कर आप लोगो को जोड़ सकते हो जो आपके ग्रूप को आगे बढाने में मदद करेंगे।
4. PPC (Pay Per Click ) से पैसे कमाए
PPC से पैसे कमाना बहुत ही आसान हे, यह एक प्रकार का internet advertising नेटवर्क है जो Bloggers इस्तेमाल करते है पनि वेबसाइट पर ट्रैफिक लेन के लिए।
जब भी कोई आपके द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करेगा तो आपको इसके पैसे मिलेंगे। PPC और CPC दोनों ही एक ही तरह से काम करते है
CPC का मतलब (Cost Per Click) होता है।
5. PPD Program Join करें PPD से पैसे कमाए।
PPD Program का मतलब pay Per Download होता है।
PPD एक ऐसा प्रोग्राम होता हे जहा पर आप कोई फाइल Upload करके पैसा कमा सकते हो, जितने ज़यादा लोग आपकी फाइल को डाउनलोड करेंगे आपको उतने ज़यादा पैसे मिलेंगे।
6. URL शॉर्टनर से पैसे कमाए:
URL शॉर्टनर सबसे आसान तरीका है फेसबुक से पैसे कमाने का बल्कि सिर्फ फेसबुक से ही नहीं आप किसी भी प्लेटफार्म पर url शॉर्टनर से पैसा कमा सकते हो,
इसके लिए आपको url शोर्टनेर वेबसाइट पर जाना है और अपनी किसी भी लिंक को शार्ट करना है अब उस लिंक को फेसबुक या किसीभी प्लेटफार्म पर शेयर करना है अब जितने भी लोग आपकी लिंक पर करेंगे आपको उस क्लिक का पैसे मिलेंगे।
7. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए। Affiliate marketing से पेसा केसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग सबसे ज़यादा पसंद किया जाने वाला तरीका है पैसे कमाने का और इसके जरिया आप कही से भी पैसा कमा सकते हो
एफ़िलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको दूसरी कम्पनियो के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने होते है जो की बिलकुल फ्री होते है और फिर उनके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होता है जैसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है।
8. फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए (फेसबुक पर फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए )
आप फेसबुक पर फ्रीलांसिंग करके भी पैसे सकते हो।
फ्रीलांसिंग का मतलब आप अपनी सर्विस लोगो को बेचते हो और अगर आपके पास कोई हुनर है ता आप उसे ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपके पास कोई अच्छी स्किल होनी चाहिए और फिर आप कही से भी पैसे कमा सकते हो।
फ्रीलांसिंग स्किल जैसे
- content Writing
- Seo Writing
- Proofreading
- templete making
- graphic designing
- Web designing
- web costimization
- logo making
इन जैसी कई सारी स्किल्स के साथ आप पैसा कमा सकते हो।
Related post
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके Instagram se Paise Kaise Kamaye 2022
Dhani App Se Paise Kamaye in Hindi
Upstox Se Paise Kaise Kamaye 2022 सबसे आसान तरीका हिंदी में
Upcoming Realme Mobiles phones in 2022: Gknewswriter
7+ तारीकें इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के | Instagram se Paise Kaise Kamaye 2022
Facebook से पैसे कमाने के (7+ तरीके) 2022
dhani-app-se-paise-kamayen hindi, 100% working
Upstox Se Paise Kaise Kamaye 2022 सबसे आसान तरीका हिंदी में
Paytm से पैसे कैसे कमाए 2022 में (Daily 500 se 1000 Paytm Cash)
FAQs
Q. क्या फेसबुक से पैसा कमाया जा सकता है?
A. जी हां ऊपर दिए गए तरीको के माध्यम से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हो