भुवन बाम करेंगे अपना ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज ' ताजा खबर ' का फर्स्ट लुक आया सामने

taza khabar bhuvan bam release date, watch online taaza khabar release date 2022, taza khabar bhuvan bam release date, taaza khabar bhuvan bam download, taaza khabar bhuvan bam download, taaza khabar bb ki vines cast

हॉटस्टार की वेब सीरीज ' ताजा खबर ' से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं ।


भुवन बाम करेंगे अपना ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज ' ताजा खबर ' का फर्स्ट लुक आया सामने


वहीं अब इस सीरीज का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है । भुवन ने भी सीरीज का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है । 




उन्होंने कैप्शन में लिखा ... ' एक वरदान ने बदल दी वास्या की कहानी , मुझे नए अवतार में देखे । 


taaza khabar bb ki vines cast


भुवन इसमें वास्या का किरदार प्ले करते दिखेंगे । वहीं उनके अलावा इस सीरीज में श्रिया पिलगांवकर , प्रथमेश परब और देवेन भोजानी भी नजर आएंगे । 



सफाई कर्मचारी के जीवन पर बेस्ड इस सीरीज के निर्देशक हिमांक गौर हैं । इस सीरीज को प्रोडक्शन हाउस ' बीबी की वाइंस प्रोडक्शन ' के तहत बनाया है । इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है । बता दें कि पहले भुवन , वेब शो ' ढिंढोरा ' में नजर आए थे ।


hera pheri 2 और वेलकम 3  Latest Movie Update  Comedy Back 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.