Pushpa: The Rule
देश के तीसरे हाईएस्ट पेड एक्टर बने अल्लू , ' पुष्पा 2 ' के लिए ली 125 करोड़ फीस
बॉक्स ऑफिस पर ‘ पुष्पा ' की सक्सेस के बाद फिल्म के मेकर्स इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू करने वाले हैं । फिल्म के प्रोड्यूसर वाई रविशंकर ने बातचीत के दौरान बताया कि ' पुष्पाः द रूल ' के प्री - प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है ।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अल्लू अर्जुन ने हाल ही में इसके लिए लुक ट्रायल भी किया है । उन्होंने कहा ... देखिए वो लोग अलग - अलग चीजें करने की कोशिश कर रहे हैं । कल और परसों प्रीतिशील ने अल्लू का लुक ट्रायल किया और उनके लुक को फाइनल भी कर दिया । प्रीतिशील ने पार्ट वन में भी हमारे साथ काम किया है । अल्लू का लुक फिल्म में निश्चित रूप से देहाती होने वाला है।
pushpa the rule - part 2
पार्ट 2 में अल्लू का भी लुक पहले जैसा ही होगा , लेकिन इसमें थोड़े से बदलाव होंगे । 22 सितंबर के आस पास हम फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं । इसकी शूटिंग हम हैदराबाद में करेंगे । ' पुष्पा पिछले साल 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी । इसमें अल्लू ' पुष्पाराज ' और रश्मिका मंदाना ' श्रीवल्ली ' के रोल में नजर आईं थीं । इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था ।
चिरंजीवी की फिल्म ' गॉडफादर ' से सामने आया नयनतारा का फर्स्ट लुक: South super star New movie