जगन्नाध अपनी फिल्म ' जन गण मन ' की स्क्रिप्ट में करेंगे बदलाव निर्देशक पुरी जगन्नाथ की फिल्म ' लाइगर ' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है ।
अब फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से उनकी और विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म ' जन गण मन ' प्रभावित हुई है । पुरी इस फिल्म में बदलाव करने का मन बना रहे हैं ।
Release date : 3 August 2023 (फिल्म 'जन गण मन')
रिपोर्ट्स के मुताबिक , इसके मोरक्को शेड्यूल को शुरू करने से पहले वे फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिर से काम कर रहे हैं । इतना ही नहीं पुरी फिल्म के बजट में भी बदलाव करना चाहते हैं ।
VIJAY DEVERAKONDA - PURI JAGGANNADH TEAM UP AGAIN... After #Liger, #VijayDeverakonda and director #PuriJagannadh collaborate for a new PAN-#India film... Titled #JGM... Produced by #CharmmeKaur, #VamshiPaidipally and #PuriJagannadh... Filming commences April 2022. pic.twitter.com/d46mipra31
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2022
मेकर्स अब नए तरीके से इस पर काम करना शुरू करेंगे । ' लाइगर ' की वजह से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पुरी और विजय ने फिल्म की फीस न लेना का फैसला लिया है ।
ऋतिक रोशन इस साल ' विक्रम वेधा ' को लेकर सुर्खियों में हैं । fighter movie release date
बता दें कि विजय से पहले ये फिल्म महेश बाबू को ऑफर की गई थी ।