भारत समेत दुनियाभर में 8 हजार स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है ।
brahmastra budget in hindi
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ' ब्रह्मास्त्र ' इस फिल्म का बजट 410 करोड़ बताया जा रहा है । ऐसे में ट्रेड पंडितों का कहना है कि उसकी रिकवरी तब हो सकेगी , जब फिल्म 25 करोड़ की ओपनिंग ले ।
फिल्म 'जन गण मन' में अब सोल्जर बनेंगे Vijay Deverakonda, देखें फर्स्ट लुक, जानें कब होगी मूवी रिलीज:
इसे रिलीज के अगले दो हफ्ते तक खुला मैदान मिल रहा है । 16 सितंबर को तकरीबन 8 फिल्में रिलीज तो हो रही हैं , मगर वह कम बजट की फिल्में हैं । साथ ही उनमें बड़े स्टार्स भी नहीं हैं ।
वह फिल्में ' सरोज का रिश्ता ' , ' जहां चार यार ' , ' मोदी जी की बेटी ' , ' मिडिल क्लास लव ' , ' लव यू लोकतंत्र ' , ' सिया ' , ' मट्टो की साइकिल ' और ' जोगी ' हैं । इनमें जोगी को छोड़कर बाकी सभी फिल्में थिएटर्स में आ रही हैं । ,
साजिद खान की फिल्म '100%' में नजर आएंगे जॉन और नोरा Bollywood new Movie
' ब्रह्मास्त्र ' के लिए 11 हजार टिकट की एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी एक्जीबिटर बिरादरी का कहना है कि बाकी फिल्मों को गिनती के स्क्रीन काउंट मिले हैं ।
ऐसे में ' ब्रह्मास्त्र ' को दो हफ्ते का पर्याप्त समय मिला है । लिहाजा फिल्म अच्छी रही और दर्शकों को पसंद आई तो मेकर्स को समय मिलेगा कि वह फिल्म की लागत 300-400 करोड़ की रिकवरी कर सकें ।
रिलीज के पहले ही वीकेंड के लिए 11 हजार टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है । मेकर्स इसे साउथ इंडिया में भी इसे बड़े स्क्रीन काउंट पर लाने की तैयारी कर रहे हैं ।
Brahmastra movie review, Rating, Story, Cast, Acting, Direction: See Movie flop or hit
इसलिए शुक्रवार की शाम हैदराबाद में एक इवेंट भी हुआ । जहां जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली ने इसे प्रेजेंट करने का काम किया ।
इस मौके पर रणबीर , आलिया , करण जौहर और मौनी रॉय भी मौजूद रहे । वहीं अमिताभ बच्चन इवेंट में शामिल नहीं हो पाए ।
Netflix upcoming web series: Read more
राजामौली सर के बिना हमारा सफर अधूरा रहताः
आलिया इस दौरान जूनियर एनटीआर ने बिग बी के बारे में कहा ... ' अमित जी का आभामंडल हम सभी को इंस्पायर करता रहा है । '
इस इवेंट में रणबीर ने भी तेलुगु में वहां के लोगों को संबोधित किया । इसके लिए उन्होंने तीन दिन प्रैक्टिस भी की थी । वहीं इस मौके पर आलिया भी बोलीं ... ' फिल्म पर हमारा सफर 10 सालों का था ।
हम अयान , करण के तो शुक्रगुजार रहे ही हैं पर राजामौली सर , तारक , नागार्जुन सर के बिना हमारा ये सफर अधूरा रहता । नागार्जुन सर तो सेट पर किंग की तरह पेश आते थे ।
ब्रह्मास्त्र से क्या होता है? ब्रह्मास्त्र movie story (brahmastra story)
' ब्रह्मांश ' सोसायटी करती है अस्त्रों की देखभाल इस फिल्म से जुड़े मरकंड सोनी भी जुड़े हैं ।
वे रणबीर के तीन दोस्तों में से एक बने हैं । वे बताते हैं कि फिल्म में उनके किरदार का नाम संथा है , उसका दिमाग ही एक अस्त्र है ।
वह दिमाग चलाकर ही बता देता है कि चीजों को कैसे करना है । फिल्म में ब्रह्मास्त्र का बेस एक सीक्रेट सोसायटी है , जिसका नाम ' ब्रह्मांश ' है जो अस्त्र की देखभाल करते हैं ताकि वह किसी गलत आदमी के हाथ न लग जाएं । ' '
बिग बी का किरदार सोसायटी का हेड है '
मरकंड आगे बताते हैं ... अमिताभ का किरदार ' ब्रह्मांश ' सोसायटी का हेड है । वह रणबीर - आलिया और उनके दोस्तों गुरफतेह पीरजादा , लहर खान , अदिति जोशी के गुरू हैं ।
फिल्म में मौनी रॉय के किरदार का रणवीर आलिया से कोई रिश्ता नहीं है ।
फिल्म का पहला शेड्यूल 45 से 60 दिन का बुल्गारिया में शूट हुआ था ।
सेकंड शेड्यूल जून - जुलाई के आसपास शुरू हुआ ।
तीसरा शेड्यूल फिर बुल्गारिया में 25 से 30 दिन का रहा । "
Read More