nagarjuna movies
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की अपकमिंग तेलुगु फिल्म ' द घोस्ट ' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है ।
the ghost trailer (the ghost 2022)
महेश बाबू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रेलर की लिंक शेयर कर इसे लॉन्च किया है ।
Nagarjuna Ghost movie poster
उन्होंने कैप्शन में लिखा ... ' द घोस्ट ' के इंटेंस औ मनोरंजक ट्रेलर को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है , बधाई नागार्जुन और पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं । '
लाइगर’ का ट्रेलर आउट, Liger movie song ,Full Movie story | liger movie review
The ghost movie story
ट्रेलर की शुरुआत में नागार्जुन अपने पिता को वादा करते हुए दिखाए गए हैं कि वो अपनी बहन की हमेशा रक्षा करेंगे । फिल्म में नागार्जुन को जब पता चलता है कि उनकी बेटी और बहन खतरे में हैं , तो वो दोनों को बचाने के मिशन पर निकल पड़ते हैं । इस फिल्म में नागार्जुन एक किलिंग मशीन के रूप में नजर आएंगे ।
the ghost cast, The ghost movie release date
इसमें नागार्जुन के साथ सोनल चौहान भी लीड रोल में नजर आएंगी । लगभग 50 से 60 करोड़ के बजट में बनी उनकी ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी ।