pubg new state launch : pubg launch

pubg new state launch : pubg launch

 
पब्जी न्यू स्टेट के भारत में लांच होते ही इसे 1 घंटे में एक लाख से भी ज्यादा पब्जी लवर्स ने डाउनलोड किया है।

Pubg की पापुलैरिटी भारत में कितनी है यह तो आप जानते ही हैं। भारत सहित यह गेम और भी कई देशों में काफी पसंद किया जा रहा है। इसीलिए पब जी ने अपना न्यू स्टेट भारत सहित और भी 200 देशों में एंड्रॉयड और आईओएस के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
कंपनी ने अपने इस न्यू स्टेट के बारे मे बताते हुए कहा की प्लेयर्स अब इसमें नेक्स्ट जनरेशन का रॉयल बैटल एक्सपीरियंस के साथ इस गेम को एंजॉय कर सकेंगे। साथ ही उन्हें अब इस गेम में 100 से भी ज्यादा‌ तरह के वेपंस और कई तरह की स्ट्रेटजी के साथ बैटल में हिस्सा ले पाएंगे। कंपनी के मुताबिक प्लेयर पब्जी गेम न्यू गेम में 2051 की यूनिवर्स के बैटलग्राउंड में लड़ते हुए दिखाई देंगे। 

कंपनी का दावा है कि इसमें नेक्स्ट जेनरेशन का रॉयल बैटल एक्सपीरिएंस मिलेगा, जहां 100 तरह के वेपन और स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करके लड़ेंगे।

Top 5 mobile android games : और भी पढ़े

पबजी न्यू एक ऐसा गेम होगा जिसमें प्लेयर साल 2051 के यूनिवर्स के बैटलग्राउंड में लड़ते हुए दिखाई देंगे। साथ इसमें नए व्हीकल के इस्तेमाल से यूजर्स को फ्रेश एक्सपीएंस मिलेगा।


youtube पर हुई लाइवस्ट्रीम इवेंट के दौरान क्राफ्टॉन ने बताया था कि pubg का यह नया वर्जन 17 अलग-अलग भाषाओं में फ्री टो प्ले मोबाइल गेम के रुपए ग्लोबल लेवल के रूप में शुरू होगा। इस नेक्स्ट जनरेशन बैटल रॉयल एक्सपीरियंस में नई रेंडरिंग टेक्नोलॉजी और एक गन प्ले सिस्टम शामिल होगा।

पब्जी न्यू स्टेट लॉन्च से पहले ही 5 करोड़ से भी ज्यादा प्री रजिस्ट्रेशन हो चुके थे।

पब्जी के डेवलपर्स ने न्यू स्टेट की शुरुआती जानकारी फरवरी माह में ही दे दी थी। कंपनी ने एक दावे के दौरान यह भी बताया है कि इस गेम को रिलीज से पहले ही एंड्रॉयड वह आईओएस पर 5 करोड से भी ज्यादा ने प्री रजिस्ट्रेशन कर दिया था। परंतु भारत के अंदर pre-registration सितंबर माह में शुरू किया गया।
पब्जी न्यू स्टेट गेम एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए डेवलपर्स ने इसमें नए मेप भी दिया है। पब्जी न्यू स्टेट गेम के उत्सुकता आप इस बात से लगा सकते हैं कि लॉन्च के 1 महीने पहले से ही इसे 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने प्री रजिस्टर किया है। और सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि और भी कई देशों में लोगो में पब्जी गेम के लिए उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
अब हम आपको बताएंगे कि पब्जी न्यू स्टेट गेम खेलने के लिए आपके पास किस प्रकार का फोन होना चाहिए।


How to protect your smartphone from blast : यह भी पढ़ें।

पब्जी खेलने के लिए कैसा फोन चाहिए ? : पब्जी न्यू स्टेट वर्जन डाउनलोड करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड 6.0,मार्शमैलो, iOS 13, या फिर उससे भी आगे का कोई os वजन होना चाहिए। साथ ही आपके फोन में 64-bit का प्रोसेसर और कम से कम 2GB रैम का होना आवश्यक है। आपको बता दें कि पब्जी न्यूज़ डेट गेम की साइज 1.4 जीबी है। जाहिर सी बात है कि इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपके फोन में पर्याप्त मात्रा में स्पेस होना चाहिए।

पब्जी न्यू स्टेट गेम डाउनलोड कैसे करें ? : पब्जी न्यू स्टेट गेम को डाउनलोड करना है बहुत ही आसान है आपको अपने फोन में प्ले स्टोर मैं जाकर आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

और भी पढ़े:–




Subscribe us for new update : gksb writer








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.