लॉन्च से पहले ही लिक हो चुके Redmi K50 सीरीज़ के दमदार फीचर्स , 108MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट

लॉन्च से पहले ही लिक हो चुके Redmi K50 सीरीज़ के दमदार फीचर्स , 108MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट,

यह भी पढ़ें : Android 12 हुआ रोल आउट, पुराने फोन को भी कर देगा नया जैसा ।


ऐसा कहा जा रहा है कि आपको रेडमी की इस नई सीरीज में रेडमी K50 प्रो और टॉप-एंड रेडमी K50 Pro+,रेडमी K50 वनीला भी देखने को मिल सकता है।


Xiaomi के प्रोडक्ट रेडमी k50 सीरीज को जल्दी ही लांच किया जा सकता है पर यह लॉन्च अभी भारत में नहीं बल्कि चीन ने किया जाएगा। रेडमी की सीरीज को जल्दी भारत में भी लांच किया जाएगा

  • आपको इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
  • 67 वाट की फास्ट चार्जिंग
  • Redmi K50 सीरीज के इन फोन में जेबीएल के स्टीरियो स्पीकर और एक एक्स-एक्सिस मोटर होने की भी उम्‍मीद है

पहले भी लीक हुए ये फीचर्स कुछ दिन पहले लीक हुई डिटेल के बारे में बात करें तो पता चला था कि रेडमी के50, रेडमी के50 प्रो और रेडमी के50प्रो + में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा.




लीक हुई स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो redmi k50 में आपको 48mp  का रीयर प्राइमरी camera वही redmi k20 Pro मै 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और इसके अलावा रेडमी k20 प्रो प्लस में 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 120w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और बाकी सभी मॉडल्स में 100w के fast charging का सपोर्ट मिल सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक इस सीरीज में आपको कई सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं।



और भी पढ़े :  5 electric scooter : एक बार ही चार्ज करने पर मिलेगा दमदार माइलेज



कंपनी इन मॉडल्स को 2022 के शुरुआती में पेश कर सकती है।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.