How To Download Android 12 : अब तक कि इस अपडेट में android 12 को गूगल के पिक्सेल डिवाइसेज के लिए रोल आउट किया गया है और आज हम आपको बताएंगे इसे कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल किया जाए।
How To Download Android 12 : android 12 को कंपनी ने अभी सिर्फ pixel phone के लिए रोल आउट करना शुरू किया है और इसका प्रीव्यू वर्जन भी कंपनी ने फरवरी में ही जारी कर दिया था। एंड्रॉयड के इस नए वर्जन में आपको कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे।
और भी पढ़े : दमदार माइलेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्पोर्ट डिजाइन के साथ पेश है,TVS का नया स्कूटर ,जानें पूरी डिटेल
How to download Android 12 in Google pixel
Android 12 Google Pixel के डिवाइस Google Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3A, Pixel 3A XL, Pixel 4, Pixel 4 XL, Pixel 4A, Pixel 4A 5G और Pixel 5 में उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आपका फोन एंड्राइड 12 के लिए एलिजिबल तो आप नीचे दिए गए निर्देशों द्वारा इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
System पर जाकर Advanced पर टैप करना होगा।
इसके बाद System update पर जाना होगा। फिर मैन्युअली सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा।कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट की नोटिफिकेशन आती है जो आपको नोटिफिकेशन पैनल में दिख जाएगी। आप यहां से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एंड्राइड 12 का यह अपडेट आपको आगे अन्य सभी कंपनियों के डिवाइसेज मैं देखने को मिलेगा।