' Krrish 4 ' और ' रामायण ' के कारण ऋतिक ने ठुकराई brahmastra Krrish 4 (2022)

ऋतिक रोशन इस साल ' विक्रम वेधा ' को लेकर सुर्खियों में हैं । fighter movie release date


Hrithik Roshan upcoming movie


' Krrish 4 ' और ' रामायण ,  brahmastra, Krrish 4 (2022), fighter movie


fighter movie release date


इसके साथ ही उनके पास ' फाइटर ' भी है । जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं । सुनने में आ रहा है कि फिल्म ' ब्रह्मास्त्र ' के दूसरे पार्ट के लिए ऋतिक और दीपिका को अप्रोच किया गया था पर ऋतिक ने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है । 


वहीं दीपिका के बने रहने की खबर है । दरअसल , ऋतिक के पास पहले से ही ' कृष 4 ' और ' रामायण ' जैसी बड़ी फिल्म हैं । 


इन फिल्मों कारण ही उन्होंने ' ब्रह्मास्त्र 2 ' का हिस्सा बनने से मना कर दिया है । इन दोनों फिल्मों में खूब विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल होना है । 


ऐसे में एक और वीएफएक्स बेस्ड फिल्म पर ऋतिक अपना समय नहीं देना चाहते हैं । वे आगे आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा फिल्में करना चाहते हैं , इसलिए वे इन 3 प्रोजेक्ट्स में अपने अगले 7 साल खर्च करना नहीं चाहते । 


उन्होंने इस बारे में अयान और करण से बात कर इसे करने से इनकार कर दिया है । बता दें कि राकेश रोशन ' कृष 4 ' बनाने के लिए तैयार हैं । 


ये एक बड़े स्तर की फिल्म होगी जिसमें बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल होगा । फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी । 


वहीं ' विक्रम वेधा ' 30 सितंबर को रिलीज होगी । फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.