सनी देओल जल्द ही फिल्मों में वापसी करते नजर आने वाले हैं । वे फिल्म ' चुप ' में दुलकर सलमान के साथ दिखाई देंगे ।
ये फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी । अब मेकर्स ने फिल्म का नया मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है और साथ ही फिल्म के ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है।
The Trailer of CHUP! For your review.https://t.co/dGnUL4DdbE#ChupTrailerOutNow #ChupOn23September
— Dulquer Salmaan (@dulQuer) September 5, 2022
#RBalki @iamsunnydeol @shreyadhan13 @PoojaB1972 @HopeProdn @PenMovies @saregamaglobal @ItsAmitTrivedi @swanandkirkire @rajasen @vishalsinha_dop @jayantilalgada #GauriShinde
सनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा था ... ' 5 सितंबर को आएगा फिल्म ' चुप ' का ट्रेलर । '
ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है । जिसे आर . बाल्की ने डायरेक्ट किया है । फिल्म में सनी और दुलकर के अलावा श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट भी नजर आएंगी ।
bollywood की अब तक की सबसे महँगी फिल्म 8 हजार स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है ।
खास बात ये है कि फिल्म के जरिए फिल्म निर्माता गुरु दत्त और उनकी फिल्म ' कागज के फूल ' को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की गई है ।
इस फिल्म को राकेश झुनझुनवाला , अनिल नायडू , डॉ . जयंतीलाल गडा और गौरी शिंदे ने मिलकर प्रोड्यूस किया है ।