सैम बहादुर 2022
हाल ही में विकी कौशल को ' सरदार उधम ' के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स चॉइस फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया ।
फिलहाल विकी ' सैम बहादुर ' की शूटिंग में बिजी हैं । उनके करीबियों ने बताया कि दिसंबर - जनवरी तक विकी ' सैम बहादुर ' की शूटिंग ही करेंगे । इसके लिए वे देश के 17 शहरों में शूटिंग करेंगे ।
Sam Bahadur Movie - Story, Reviews, Cast, Release date "Complete Update
शाहरुख खान और विक्की कौशल की नई मूवी ' डंकी '
इस बीच वे शाहरुख खान के साथ वाली ' डंकी ' में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं । फिल्म में वे शाहरुख के जिगरी दोस्त बने हैं । ' डंकी ' की शूटिंग दो हफ्ते पहले तक हंगरी और यूके में हो रही थी ।
आगे के शेड्यूल दुबई या कश्मीर में किए जाने हैं । उस पर फैसला लिया जाना वाला है ।
संयोग से विकी ' सैम बहादुर ' के लिए कश्मीर में ही अगले महीने भर शूटिंग करने वाले हैं ।
' सैम बहादुर ' के लिए भी आर्मी कर रही है फिल्म यूनिट की मदद
गौरतलब है कि इससे पहले कश्मीर में आर्मी बैकड्रॉप वाली फिल्म ' शेरशाह ' भी शूट हुई थी तब वहां इंडियन आर्मी ने फिल्म के क्रू को तकनीकी सहायता देने के साथ - साथ संसाधन भी मुहैया कराए थे । ठीक यही चीज इन दिनों ' सैम बहादुर के साथ भी हो रही है ।
अमिताभ और रश्मिका स्टारर फिल्म ' गुडबाय ' का पहला पोस्टर New Movie
इसकी शूटिंग में भी आर्मी का भरपूर साथ मिल रहा है । फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लाइव लोकेशन पर हो रही है । साथ ही इंदिरा गांधी और पंडित नेहरू के जमाने के दफ्तरों को रीक्रिएट भी किया गया है । फिल्म की कहानी 1960 के दशक से शुरू होती है और 1971 की जंग पर आकर ठहरती है ।
उस दौर के अहम फैसलों के मद्देनजर डायरेक्टर मेघना गुलजार ने तीन साल रिसर्च की है । '
कश्मीर शेड्यूल के लिए 300 से अधिक लोगों का क्रू वहां पहुंचा मेघना ये भी कन्फर्म करती हैं कि फिल्म की सिनेमेटोग्राफी का जिम्मा जय आई पटेल को ही दिया गया है , जो मेघना की ' राजी ' के डीओपी भी थे । माना जा रहा है कि यह मेघना की सबसे महंगी फिल्म होगी ।
sam bahadur movie, sam bahadur movie budget (बजट )
sam bahadur movie: बजट 70 से 80 करोड़ तक जा सकता है । इसके कश्मीर शेड्यूल के लिए ही 300 से अधिक क्रू मेंबर मुंबई से वहां पहुंचे हैं ।
sam bahadur movie cast
विकी की ये तीसरी फिल्म है जो आर्मी के बैकग्राउंड पर बेस्ड है । इससे पहले रिलीज हुई ये दोनों फिल्में हिट रही हैं । विकी ने सैम के किरदार के लिए कड़ी तैयारी की है । वहीं इंदिरा गांधी का रोल फातिमा सना शेख प्ले करेंगी और सान्या मल्होत्रा सैम की पत्नी सिल्लु मानेकशॉ की भूमिका में नजर आएंगी । रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं ।
sam bahadur movie story in hindi
कहानी में सैम बहादुर के नजरिए से कहानी बयान की गई है । 1971 की वॉर में किस तरह सैम मानेकशॉ ने फाइटबैक किया था , वह पहलू फिल्म का अहम हिस्सा है ।
1971 की जंग में सैम का फाइटबैक होगा फिल्म का अहम पहलू मेघना गुलजार के करीबियों ने बताया , ' कश्मीर में चार दिन पहले शूट शुरू हुआ है ।
उससे पहले मुंबई में अगस्त के पहले हफ्ते में टीम ने फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा किया था । कश्मीर में दो हफ्ते का शेड्यूल है । कुल मिलाकार भारत के 17 शहरों में फिल्म की शूटिंग होगी । टीम दिल्ली , गुजरात , कोलकाता और पंजाब भी जाएगी ।