अग्निपथ योजना से भारतीय सेना में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
अग्निपथ योजना 2022 क्या है, जानें पूरी जानकारी ?
सेना में 4 साल की भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें वेतन - भत्तों व योग्यताओं का पूरा ब्योरा दिया गया है
1. अग्निपथ योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
1 अक्टूबर 99 के बाद जन्मे हो । 8 वीं या 10 वीं पास हो ।
bollywood की अब तक की सबसे महँगी फिल्म 8 हजार स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है ।
2. किस ग्रेड में भर्ती किए जाएंगे ?
जनरल ड्यूटी , टेक्निकल , क्लर्क , ट्रेड्समैन ( 10 वीं ) , ट्रेड्समैन ( हवी ) ग्रेड में भर्ती किए जाएंगे ।
3. भर्तियाँ और ट्रेनिंग कम से शुरू होगी ?
भर्ती रैलियां अगस्त , सितंबर और अक्टूबर में होंगी । 83 रैलियों में 40 हजार भर्ती होंगी । 25 हजार युवाओं की दिसंबर के पहले और दूसरे हफ्ते में ट्रेनिंग शुरू होगी । दूसरा बैच 23 फरवरी 2023 के आसपास ट्रेनिंग शुरू करेगा । वायु सेना ने 24 जून से रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन परीक्षा का पहला चरण 24 जुलाई से करने की बात कही है । पहले बैच की ट्रेनिंग 3 दिसंबर तक शुरू होगी । नौसेना का कार्यक्रम 25 जून तक आएगा ।
4. आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?
सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर लॉगइन करना है । फिर अपनी योग्यता के हिसाब से प्रोफाइल बनानी होगी । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर अपना आवेदन जमा करना होगा । इसके बाद उन्हें एडमिट कार्ड मिलेगा , जिस लेकर सेना की रैली में जाना होगा ।
5. कब - कितना वेतन मिलेगा ?
4 साल की सेवा में पहले साल 30 हजार रु . , दूसरे साल 33 हजार तीसरे साल 36,500 रु . और चौथे साल 40 हजार रु . प्रति माह मिलेंगे । लेकिन हर महीने 30 % राशि कटेगी और बाकी इन - हैंड मिलेंगे । उसी में 30 % राशि सरकार मिलाएगी बीमा कवर कितना मिलेगा ?
अग्निवीरों के लिए 48 लाख रु . का जीवन बीमा होगा । इसका प्रीमियम सरकार भरेगी । हालांकि , ये आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड में शामिल नहीं होंगे ।
6. किस ग्रेड के लिए क्या योग्यता है ?
जनरल ड्यूटी के लिए 45 % अंकों के साथ में 10 वीं पास होना चाहिए । अग्निवीर तकनीकी के लिए भौतिकी रसायन , गणित और अंग्रेजी विषयों में 50 % अंकों के साथ में 12 वीं पास जरूरी है । क्लर्क / स्टोरकीपर पदों के लिए 60 % अंकों के साथ 12 वीं पास हो । अंग्रेजी , गणित में 50 % अंक जरूरी ट्रेड्समैन के लिए 10 वीं 8 वीं पास उम्मीदवारों की अलग भर्ती होगी । आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए ।
7. बोनस अंक किन्हें मिलेंगे ?
सैनिक व पूर्व सैनिक के बेटे , युद्ध में शहीद सैनिक के बेटे , पूर्व सैनिक की विधवा के बेटे को 20 बोनस अंक मिलेंगे । एनसीसी सर्टिफिकेट पर 5-10 अंक मिलेंगे । आईटीआई या कोई स्किल कोर्स करने वालों को 30 से 50 बोनस अंक मिलेंगे । स्पोर्ट्स पर्सन को 5 से 20 अतिरिक्त अंक तक दिए जाएंगे ।
8.किस सेना में भेजा जा सकता है ?
आदेशानुसार थल , जल और वायु कहीं भी भेजा जा सकेगा । नियमित कैडर में कैसे जाएंगे ?
सेवा खत्म होने के बाद सेना की जरूरत नीतियों के आधार पर अग्निवीर नियमित नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे ।
9. 4 साल से पहले नौकरी छोड़ना चाहें तो क्या करना होगा ?
स्वेच्छा से 4 साल से पहले नौकरी नहीं छोड़ सकते । आपात स्थिति में ऐसा किया जा सकता है । ऐसे में सेवा अवधि में वेतन से काटी गई राशि ही ब्याज समेत सेवा निधि के तौर पर मिलेगी । सरकार द्वारा अलग से हर महीने दी जाने वाली 30 % राशि नहीं मिलेगी ।
10. सेवा खत्म होने पर क्या मिलेगा ?
सेवा पूरी होने के बाद 10.04 लाख रु . दिए जाएंगे । इसमें अग्निवीरों की हर माह 30 % कटने वाली सैलरी और सरकार द्वारा मिलाई जाने वाली 30 % राशि शामिल होगी । कुल राशि करीब 11.71 लाख रु . हो जाएगी । इसके स्किल सर्टिफिकेट दिया जाएगा ।
तो यह थे अग्निपथ योजनाए से जुड़े कुछ जरुरी जानकारिया हमें उम्मीद आपको यह जानकारी पसंद आइए होगी।
अग्निपथ योजना से जुडी और अधिक जानकारी के लिए